पेड़ से नीचे गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों के झुंड ने हमलाकर किया जख्मीं
ग्रामीणों ने रक्षाकर कराया इलाज
त्रिलोकपुर, बाराबंकी। गुरुवार की रात्रि तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान पेड़ से गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तो ने हमला बोलकर घायल कर दिया मोर की आवाज सुनकर दौड़े किसान ने कुत्तो के चुंगल से मोर को बचाकर प्राथमिक उपचार के बाद राष्ट्रीय पक्षी को वन विभाग को सौंप दिया है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम प्रीतमपुर में गुरुवार की रात्रि को तेज हवा बारिश के बीच पेड़ की सुखी टहनी पर बैठा एक राष्ट्रीय पक्षी मोर नीचे गिर गया जिस पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया मोर की आवाज सुनकर किसान नेता राजेश यादव व राजकुमार ने कुत्तो को काफी दूर तक दौड़ाकर मोर को कुत्तो के चुंगल से मुक्त कराया इस दौरान कुत्तो के हमले मे मोर काफी चोटहिल हो गया था। किसान नेता राजेध यादव ने घायल राष्ट्रीय पक्षी का प्राथमिक उपचार कराया तथा वन् विभाग को दी गयी सूचना पर पहुंचे वनकर्मी तिलकराम को मोर सौंप दिया है। किसान नेता द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे है।