04/11/2024 10:29 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 10:29 am

Search
Close this search box.

अलग-अलग स्थानों से दुर्घटना में दो की मौत पांच जख्मी

कोठी, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर अलग-अलग हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर भानमऊ चैराहा पर सैनिक मार्केट के पास ट्रैक्टर ट्राली बाराबंकी की ओर जा रही थी। तभी कोठी थाना क्षेत्र के चियारा गांव निवासी सुनील कुमार शर्मा 37 वर्ष पुत्र राम लखन अपनी बाइक से बाराबंकी से मजदूरी करके वापस घर आ रहा था। तभी सैनिक मार्केट के सामने ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही सुनील कुमार की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति उसकी भी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार पहचान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। वही दूसरी घटना शुक्रवार को दोपहर लगभग करीब 12रू00 बजे बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर भानमऊ चैकी पर पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। जिस ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो चालक अभिषेक पुत्र रवि प्रकाश और उसका भाई चंद्र प्रकाश पुत्र रवि प्रकाश इब्राहिमाबाद निवासी घायल हो गए और ऑटो में बैठे उमेश कुमार पुत्र राम आधार, सीमा देवी पत्नी उमेश कुमार, इब्राहिमाबाद निवासी पुल्ली वर्मा पुत्र शिव शंकर निवासी आदमपुर भी जख्मी हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है मृतकों के शवो को पीएम के लिए भेजा गया है। और दूसरी घटना में घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table