www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

19/10/2024 1:55 pm

Search
Close this search box.

डीएम सतेंद्र कुमार की धर्मपत्नी सुप्रिया ने किया अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देवाॅ मेला का उद्घाटन

बाराबंकी- पूरी दुनिया को जो रब है वही राम का आपसी सौहार्द का अमिट संदेश देने वाले 10 दिवसीय देवॉ मेला महोत्सव 2024 का उद्घाटन परंपरागत डीएम सतेन्द्र कुमार की पत्नी सुप्रिया के करकमलों से संपादित हुआ। यह जरूर रहा कि हर बार 05 बजे होने वाला उद्घाटन इस बार देरी से यानी 0630 बजे संभव हुआ।
बताते चलें कि शुक्रवार को शेख मुहम्मद हसन गेट पर फ़ीता काटकर दस दिवसीय ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारम्भ करते हुए उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर भी उड़ाए।
देवा मेले का शुभारम्भ होने के साथ ही ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो गयी। “जो रब है वही राम है।” का सन्देश देने वाले महान सूफी संत सैय्यद हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में लगने वाला दस दिवसीय देवा मेला काफी प्राचीन है। शुक्रवार को शहनाइयों की मधुर ध्वनि, पीएसी बैंड के बीच मेले का भव्य शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ के बाद जिलाधिकारी की पत्नी डॉ.सुप्रिया कुमारी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवा मेले से निकलने वाला सद्भाव का सन्देश “जो रब है वही राम है।” दुनियाभर में भाईचारे का सन्देश प्रसारित कर रहा है।
देवॉ मेला में म्यूजिकल नाइट, ऑल इंडिया मुशायरा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व हॉकी, बैडमिंटन, दंगल सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। देवा मेले में जायरीन की भारी भीड़ उमड़ती है। देश-विदेश के लाखों जायरीन दरगाह की जियारत के लिए आते हैं। मेले की दुकानों पर बिक्री शुरू हो गयी है। घोड़ा खच्चर बाजार भी अच्छी नस्लों के जानवरों से गुलजार हैं। सूफी सन्त की दरगाह सहित अन्य दरगाहों पर उर्स के कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो गई।
मौके पर देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ अन्ना सुदन, देवा मेला कमेटी सचिव एडीएम (वित्त एंव राजस्व) अरुण कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक इन्द्रसेन, एसडीएम आर जगत साई, अपर पुलिस अधीक्षक सी.एन. सिन्हा, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम अनुराग सिंह, सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव, बीएसए  संतोष कुमार देव पांडेय, देवा मेला कमेटी के सदस्यगण  सदस्यगण सर्वश्री चौधरी तालिब नजीब, संजय बली, इकबाल किदवाई, फव्वाद किदवाई, संदीप सिन्हा, चौधरी अशीर आदि सहित चेयरमैन देवा हारून वारसी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table