www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 9:30 pm

अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में महिला की मौत, दो गंभीर जख्मीं

मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना मे एक अर्धविक्षिप्त महिला की मौत हो गयी। वहीं एक महिला सिपाही सहित दो लोग घायल हो गये जिन्हे सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बीती मध्य रात्रि करीब 2 बजे बाराबंकी बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम बिरौली मोड के निकट अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक मानसिक रूप से बीमार 40 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी मृतका काफी दिनो से आसपास घूमती हुई नजर आ रही थी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना शुक्रवार की दोपहर श्रावस्ती से लखनऊ जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी 41बीटी 2512 थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्दौरा के निकट असुंतलित होकर पेड़ से टकरा गयी बस मे भिनगा कोतवाली मे तैनात महिला सिपाही दीपिका अवस्थी पत्नी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी गोसाईगंज लखनऊ व ग्राम चंदीपुर मजरे गणेशपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सूबेदार गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जिनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जिसमे महिला सिपाही की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table