www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 7:51 pm

प्रशासन के हटवाए अवैध कब्जे पर दबंग का कब्जा अभी भी बरकरार

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। सरकारी तंत्र के कार्य कागजी फाईलों तक सीमित होकर रह गए हैं। एक तरफ शिकायत पर तहसील रामसनेहीघाट प्रृशासन वरिष्ठों को प्रेषित रिपोर्ट में अवैध कब्जा हटवाए जाने की पुष्टी कर रहा है तो दूसरी तरफ दबंग मौके पर बकाया अवैध कब्जा जमाए कानून व्यवस्था की खिल्ली उड़ाता जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली व्यवस्था बरकरार रहने की गवाही दे रहा है।
जानकारी अनुसार भारी भ्रष्टाचार में बेलगाम हुआ प्रशासन अब कागजी दस्तावेजों में भी पूरी तरह गलत निराधार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने में जरा सा भी संकोच करते नजर नहीं आ रहे हैं। जिसमें सामने आए मामले में रामसनेहीघाट में करोड़ों रुपए कीमत की एक जमीन पर एक दबंग का अवैध कब्जा पुलिस प्रशासन हटवा नहीं पा रहा है। जबकि तहसील प्रशासन ने कई बार हिदायत करते हुए चेतावनी ही नहीं दी बल्कि शिकायत का निस्तारण भी दिखा दिया। जबकि स्थानीय लोगों की माने तो नगर पंचायत रामसनेहीघाट के वार्ड नंबर एक औसनपुरवा में शीतला प्रसाद सिंह की पुस्तैनी जमीन पर सेमई नामक बाहरी युवक ने आकर जबरन कब्जा कर लिया है। सबको जानकारी है कि जमीन क्षत्रियों की है। मामले को लेकर डीएम व एसपी तक से शिकायत निस्प्रयोज्य है। जबकी सीएम योगी आदित्यनाथ का अवैध कब्जों को लेकर योगी सरकार का स्पष्ट आदेश है कि सख्त से सख्त कार्यवाही कर अवैध कब्जा तुरंत हटवाया जाए। लेकिन करेड़ों की जमीन कैड़ियों की रिश्वत में दबंद कब्जा बरकरार रखे हुए मलाई काट रहे हैं तो दूसरी तरफ असली मालिक पुलिस प्रशासन कोर्ट की भागदौड़ में अपने आज को ठीक से जी भी नहीं पा रहा है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table