हरख, बाराबंकी- ग्राम पचायत हरख में ग्राम प्रधान सीमा वर्मा तथा ग्राम सचिव कंचन मिश्रा की मौजूदगी में ग्राम चैपाल का आयोजन हुआ। जिसमें कुल चार शिकायत आयी जिनका ग्राम पंचायत सचिव कंचन मिश्रा ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
बताते चलें कि शुक्रवार को आयोजित ग्राम चैपाल में पहली शिकायत आवास में पत्नी का नाम कट जाने को लेकर आयी, दूसरी शिकायत सामुदायिक शौचालय व
गृहस्थी राशनकार्ड 5 यूनिट था लेकिन ऑनलाइल सूची में नाम ना होने से कार्ड नहीं बन पाया। तीसरी वृद्धा पेशन की शिकायत पर सचिव कंचन मिश्रा ने कहा कि सभी पात्र आनलाइन फार्म भरवा दें,उनको पेशन मिलेगी। हरख ग्राम सभा में दो शिकायती जैसे किसान सम्मान निधि के आये मौके पर मौजूद सचिव कंचन मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में गोल्डेन कार्ड और पीएम आवास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो पात्र लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसी के चलते सचिव कंचन मिश्रा लगातार ग्राम पंचायतों में पहुचकर कार्यकर्मो के माध्यम से जनता तक इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों का उत्साहवर्धन भी किया।