अमेठी गौरीगंज -जनपद के गौरीगंज में रामलीला मंथन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में रामलीला मैदान पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने की मांग की गई है।रामलीला मैदान पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिससे दशहरे पर हर वर्ष होने वाले रावण दहन की परंपरा खतरे में है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह एक धार्मिक स्थल है और इस सिलसिले में कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाया जाए ताकि वे रावण दहन की परंपरा को इस वर्ष भी निभा सकें।
रिपोर्ट -सर्वेश त्रिपाठी
Author: cnindia
Post Views: 2,349