सुल्तानपुर- गंगा जमुनी तहजीब की झूठी मिसाल देने वाले लोग, हिंदू की भावनाओं पर एक बड़ा कुठाराघात करते हुए सनातन हिंदू की भावनाओं पर तगड़ा चोट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के धरावा गांव निवासी नदीम खान ने मुंबई में रहकर सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम और मां सीता के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ उग्र हो गया, अंततः पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद कुड़वार पुलिस को 254 / 24 के तहत धारा 196, 353, 299 बीएनएस, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाये जाने के खिलाफ राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने जिला अधिकारी संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपकर तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की बात कही है।
बताते चलें कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित कराने की तरफ हिंदू संगठन के अलावा तमाम नेता अपनी झूठी आवाज भले ही बुलंद करते हैं, वहीं गोकशी हो या हिंदू की आस्था के चोट का सवाल हो राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ आगे आकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार खड़ा दिखाई दे रहा है। संगठन के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम और मा भगवती सीता के प्रति नदीम खान सोशल मीडिया पर जिस तरह पोस्ट किया है वह अक्षम्य है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में तमाम हिंदू हिंदू संगठन राजनीति के गलियारे में अपनी दुकान चला रहे हैं , झूठी बयान बाजी करते हैं लेकिन एक भी संगठन चाहे बीएचपी हो या हिंदू युवा वाहिनी अथवा आरएसएस बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सहित एक भी संगठन आगे नहीं आया है, सभी ने अपनी आंख व कान पूरी तरह बंद कर लिया है कार्यवाही कराने के लिए आगे नहीं आए।क्या कहते हैं कुड़वार पुलिस कुड़वार थाना इंचार्ज चंद्रभान वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ व पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। धरावा गांव निवासी नदीम खान पुत्र अंसार मुंबई में रहकर सोसल मीडिया पर ऐसी पोस्ट किया है। फोन से वार्ता कर उसे बुलाया गया है लखनऊ की लोकेशन मिल रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट – सत्यप्रकाश