www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:07 am

Search
Close this search box.

‘‘या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम।।’’

सफदरगंज, बाराबंकी- मॉ दुर्गा के जागरण में आयोजित  भव्य भजन संध्या पर लखनऊ से आए वी. के. विराट जागरण परिवार के कलाकारों ने रविवार को कस्बा स्थित भवानी बाग दुर्गा मन्दिर में भजनों व झांकियों को प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु आन्नदित हो उठे।
कार्यक्रम का  आयोजक नव दुर्गा पूजन समिति सफदरगंज द्वारा किया गया।  समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अमित गुप्ता व उनकी पत्नी ने मां भगवती की विधिवत् पूजा अर्चना करके अखण्ड दीप प्रज्वलित किया। भवानी बाग दुर्गा मन्दिर  प्रांगण में सजा मां दुर्गा का मनोहारी विलक्षण रूप देख कर भक्त आन्नंदित हो रहे थे। जागरण शुभारंभ सभी देवताओं का आह्वान कर गणेश आरती एवं गणपति वन्दना से हुई।
मां भवानी के दरबार की प्रशंसा में सुप्रसिद्ध गायक अजीत ने  सजा रहे तेरा दरबार मां भजन से समां बांध दिया। इसी क्रम में  भजनों की प्रस्तुति श्रंखला में लखनऊ की गायिका तनुष्का ने ‘‘जोत जगी मैया कि बड़ा शुभ ये मुहूरत है। आ जाओ मैया अब तेरी जरूरत है।
इसी क्रम में ‘‘दिल दिवाना हो गया मेरा दिल दिवाना हो गया, देखकर श्रृंगार मैया दिल दीवाना हो गया’’ सुनाकर जागरण में आए भक्तों में गजब का उत्साह जगा दिया।  जागरण में राधा कृष्ण की दिव्य मनोहारी झांकियां कार्यक्रम का केन्द्र बिन्दु रही। भगवान् शिव का तांडव नृत्य, राधा कृष्ण की फूलों की होली, मयूर नृत्य, साई बाबा की झांकियों के रूप भक्तों को साक्षात दर्शन दिए।
कार्यक्रम में श्रीमती पूनम चैधरी, हरीओम शर्मा, संत प्रसाद यादव, प्रदीप राठौर, गुड्डू हलवाई, सन्तोष गुप्ता,  सहित सैकड़ों की  संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table