सुल्तानपुर- ओलंपिक संघ के सचिव संवाददाता के भेंट वार्ता के दौरान निम्न जानकारियां दी, जिला ओलंपिक संघ समस्त खेलों का संघ है, जिनका ध्यान में रखते हुए संगठन सभी को सम्मिलित कर खेल समाज को एक करने का प्रयास किया गया है। हम अपने जिला ओलंपिक संघ को ब्लॉक और तहसीलों से जोड़कर युवा प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगे, खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले एवं देश को गौर बिंत कर सकें।
रिपोर्ट- सत्यप्रकाश
Author: cnindia
Post Views: 2,382