बाराबंकी- शहर के दशकों से अनवरत होते आ रहे सुप्रसिद्ध रामलीला में आयोजित होने वाला दंगल इस बार महा दंगल के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस विराट दंगल को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से तैयारी शुरू कर दी हैं।
बताते चलें कि 10 तारीख को होने वाले इस विराट दंगल में इस बार सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल होने वाले पहलवान बाबा लाडी भी मौजूद रहेंगे। महामंत्री शिव कुमार वर्मा ने बताया कि स्व० बाबू सुंदरलाल यादव के पुत्र सूरज यादव गामा और दारा यादव के द्वारा दंगल की जिम्मेदारी ली गई है।
सूरज यादव गामा ने बताया कि इस बार का दंगल अत्यंत रोचक होगा। इस बार दंगल में बाबा लाडी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके साथ ही संदीप राणा, संदीप पहलवान भी मौजूद रहेंगे। इस दंगल में महिला पहलवान भी अपना दमखम दिखाएंगी। इस दंगल में दिल्ली, हरियाणा,पंजाब, जम्मू कश्मीर,बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान के पहलवान मल्लयुद्ध करेंगे। यह दंगल दशहराबाग स्थित दंगल प्रांगण में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
दंगल का दारोमदार विक्की पहलवान सिद्दीकी पहलवान, राजेश मौर्य खन्नू, राजेश गुप्ता कृष्णा आदि पर रहेगा।