त्रिलोकपुर, बाराबंकी- ग्राम पंचायत दलसराय अंतर्गत रानीबाजार चौराहे पर भी लोगों को सीएचसी केन्द्र के माध्यम से स्टेट बैंक जैसे बैंकों की बैंकिंग सेवाएं सुलभ होंगी।
यह जानकारी रानी बाजार में स्टेट बैंक की रामनगर शाखा से ग्राहक सेवा केंद्र का फीता काट कर शुभारम्भ करते हुए रीजनल मैनेजर (एआरएम) अनिमिका सिंह ने कही। उनके साथ रामनगर ब्रांच मैनेजर प्रीति, संचालक अनीता वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गांव व शहरों में अनेक प्रकार की सेवा लोगो को दी जा रही है। इस केंद्र के माध्यम से लोगो को नए खाते खोलने ,जमा निकासी ,एफ डी,आर डी ,लोन आदि की सुविधा के साथ सभी प्रकार की सीएससी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहाँ पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सभी सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरवारी, महेश, अतीश, नदीम, रमाकांत व अन्य लोग मौजूद रहेगी।