www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 9:47 am

Search
Close this search box.

भाकियू श्रमिक शक्ति ने ब्लॉक कार्यालय पर धरना देकर सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन

सिद्धौर, बाराबंकी- भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारी कार्यकताओं ने गुरुवार को सिद्धौर खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का समाधान कराएं जाने कि मांग की है।
खंड विकास अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में भाकियू के पदाधिकारी कार्यकताओं ने खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह को अवगत कराया है,कि ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत उस्मानपुर में गाटा संख्या 848 अंबेडकर पार्क के नाम दर्ज उक्त भूमि में अब तक पार्क नहीं बनवाया गया,उसके चारों ओर दीवार बनवाकर पार्क के रुप में तैयार किया जाय।तथा उस्मानपुर में ही जर्जर रास्ता का निर्माण कराया जाय।व ब्लाक क्षेत्र के गांवों में पेयजल योजना के तहत गांवों में सीसी मार्ग, खड़ंजा सम्पर्क मार्ग खुदवाकर डाली गई, पानी कि पाइप लाइन की खुली पड़ी नालियों में ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं।जिसे तत्काल बनवाया जाय।तथा पेयजल व, सफाई व्यवस्था,को दुरुस्त कराया जाय।नाली व आरसीसी निर्माण,इंडिया मार्का नल समेत ब्लाक क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाय।इन मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति
के युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ,ने ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं का समाधान कराएं जाने कि मांग की।व कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर मो.आजाद, भागीरथ रावत, अवधेश कुमार,संतराम, पिंकी देवी, रामखेलावन, रामसागर, अनिल तिवारी,जगरुप समेत तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table