रामनगर, बाराबंकी- रामनगर क्षेत्र के कई गांव में परंपरागत तरीकों से 9 दोनों तक माता रानी के विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद नवमी पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घाघरा नदी में मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
विसर्जन स्थल का पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घाट का जायजा लिया व सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उप जिला अधिकारी रामनगर पवन कुमार सीओ सौरभ श्रीवास्तव ने घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत गोताखोर व नाविक भी तैनात रहे।घाट पर काफी भीड़ रही। घाट पर लगे मेले का क्षेत्र के तमाम पुरुषों, महिलाओं व बच्चों, युवाओं ने मेले का आनंद लिया और खरीद दारी की क्षेत्र के अमोली कला, रामनगर अगानपुर, बुढ़वल, बिकना पुर, कुम्हारवा, सुरजू पुर, रानीबाजार थाल खुर्द, देवली सेमराय, रानी बाजार घोखारिया सहित तमाम गांव की मूर्तियों को घाघराघाट पर ले जाकर विसर्जन किया गया। ग्रामीणों ने ट्रालियों पर अपनी मूर्तियों को रखकर डीजे के धुन पर पैदल नाचते गाते, गोले दागते अमीर गुलाल उड़ाते, प्रसाद वितरण करते हुए।
विसर्जन स्थल पर ले जाकर मूर्ति का विधि विधान से आरती कर विसर्जन किया। मौके पर तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह, कोतवाल रत्नेश पांडे, लेखपाल नूर मोहम्मद, राजस्व कर्मी व सफाई कर्मी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।