150 माता दुर्गा प्रतिमाओं का रविवार देर शाम तक अनविरत रहा विसर्जन छुटपुट घटनाओं के साथ भारी सुरक्षा में हुआ विसर्जन
सफदरगंज, बाराबंकी- क्षेत्र में दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन को भी लेकर दशमी के दिन भक्तों में काफी उत्साहत दिखा । क्षेत्र के कल्याणी नदी के विसर्जन घाट पर करीब 70 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। जुलूस में आए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा। जिसमें कल्याणी नदी के घाट पर मूर्तियां विसर्जित की गई। मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही। ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर आने वाले लोगों को एहतियातन रास्ते से ही रोक दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी घाटो का पर चैकशी रखते हुए पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण ढंग से मूर्तियों का विसर्जन कराया। भण्डारे का आयोजन सफदरगंज स्थित भवानी बाग दुर्गा मन्दिर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद दुसरे दिन भी विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। आयोजन में दुर्गा पूजन समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा पुजारी गंगा शंकर सैनी, नवनीत जायसवाल, गुड्डू हलवाई,सुरेन्द्र चैधरी, हरिओम शर्मा, जायसवाल, प्रदीप राठौर, सन्त प्रसाद यादव आदि लोग मौजूद रहे।