सफदरगंज, बाराबंकी- बेहतर माहौल को बिगाड़ने के एक नए मामले ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए है। जिसमें जानबूझकर निकाह के मांगलिक कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र पर मोहल्ले का नाम बदलकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर के नाम पर कर छपवाने की जानकारी वारयल होने पर स्थानीय लोगों में जबरदस्त जहां रोष व्याप्त है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि बहराइच जैसे हालात यहां उत्पन्न ना हो पाएं।
प्राप्त जानकारी अनुसार मामला सफदरगंज थाने से जुड़ा हुआ है। कस्बे के मोहल्ला नहरगंज अर्थात गांधी पार्क निवासी शरीफ की पुत्री की शादी आगामी 20 अक्टूबर को होना है जिसके लिए आमंत्रण पत्र छपवाए गए। लेकिन आमंत्रण पत्र में सफदरगंज के मोहल्ले को बजाए नहरगंज लिखने के नाम बदलकर इस्लामाबाद के नाम से छपवाने पर लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सफदरगंज पुलिस को दी। मामला धीरे-धीरे विश्व हिंदू परिषद की जानकारी में पहुंचा, तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया और मामले में कार्यवाही करने की बात कही गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सफदरगंज का यह मोहल्ला पहले गांधी पार्क (नहरगंज) नाम से जाना जाता है लेकिन शादी कार्ड पर इस नहरगंज मोहल्ले की जगह इस्लामाबाद छपने से लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है मामले में सफदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।