रामसनेहीघाट, बाराबंकी- नेशनल हाईवे अयोध्या लखनऊ से लगे कोटवा सड़क सनौली चैराहे पर आयोजक पोशक कौशल ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें पूडी, सब्जी, हलवा ,चावल ,कढी ठंडा जल पिलाकर भक्तों सेआशीर्वाद लिया ।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कोटवा सड़क डॉ एम एल साहू ,उप संरक्षक मो आरिफ जलाल, अनुज वर्मा, राम धीरज, मनीष कुमार रावत, मुन्ना बाबा, मिथिलेश आचार्य जी ,मुकेश कुमार वर्मा आदि तमाम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करके अपना-अपना लोक परलोक बनाया।
Author: cnindia
Post Views: 2,382