कोठी, बाराबंकी- कोठी थाना क्षेत्र के असौरी मजरे नरौतामऊ गांव में सोमवार दोपहर झाड़-फूंक हो रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोठी पुलिस को दी। आरोप है कि इसके आड़ में धर्म परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा था। पुलिस ने एकत्र भीड़ में से जैदपुर, पल्हरी व कोठी निवासी चार लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से ईसाई धर्म की पुस्तक भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि कोठी थाना क्षेत्र के असौरी मजरे नरौतामऊ गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के दरवाजे पर सोमवार दोपहर बरामदा से लेकर खुले मैदान में तिरपाल बिछाकर करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं, बच्चें व पुरुष बैठे थे। यहां चार लोगों द्वारा प्रार्थना सभा व झाड़-फूंक जरिए कैंसर के इलाज की जानकारी दी जा रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कोठी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक छट्ठू चैधरी, हेड कांस्टेबल बलिकरन व भानु प्रताप सिंह भीड़ से चार लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में वह सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी श्यामू, महेंद्र व कोठी थाना क्षेत्र के नरौतामऊ राजेंद्र, तथा बादल नेपालगंज थाना जैदपुर व एक महिला होना बताया। उनके पास ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तक बरामद है। यही बात प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ ने बयां की। इसकी पुष्टि अखबार नहीं करता है।
वहीं संबंध में इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह द्वारा धर्म परिवर्तन आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।