थाना कादीपुर ;प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत थाना कादीपुर व नि0 अश्वनी कुमार सिंह व उ0नि0 राजेश कुमार राव मय हमराह का0 आलोक यादव व का0 सुजीत कुमार राय व म0का0 अनीता पटेल मय सरकारी वाहन के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व दबिस व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । अभि0 उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 462/22 धारा 376-डी भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त – 1.हरिश्चन्द्र पुत्र राजपति 2. संजय कुमार पुत्र जेठूराम 3. पंकज पुत्र राम सतन नि0गण राईबीगो थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत
2. नि0 अश्वनी कुमार सिंह 3. उ0नि0 राजेश राव
4. का0 आलोक कुमार 5. का0 सुजीत कुमार राय
6. का0 अनीता पटेल
थाना कुड़वार थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 425/22 धारा 3/25 A ACT व मु0अ0सं0 426/22 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से संबन्धित अभियुक्त सुहेल कुरैशी उर्फ सोहिल पुत्र जहीर कुरैशी निवासी ग्राम फिरोजपुर कलां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को वंशा का पुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभि0 सुहेल कुरैशी उर्फ सोहिल के कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुड़वार से 01,थाना दोस्तपुर से 01 , थाना गोसाईगंज से 07 व्यक्ति कुल 09 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।