www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 9:24 am

Search
Close this search box.

साधन सहकारी समिति पर शुरू हुआ खाद का वितरण

अशोकपुर में खाद की मारामारी के बीच आई अच्छी खबर
त्रिलोकपुर, बाराबंकी- खेतौरा गांव में स्थित साधन सहकारी समिति अशोकपुर में खाद की मारामारी के बीच किसानों के लिए आई अच्छी खबर साधन सहकारी समिति पर पसरा इसके बाद आज साधन सहकारी समिति अशोकपुर में खाद का वितरण शुरू कर दिया गया है।
प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि 500 बोरी खाद मिली है जिसका सुबह से ही वितरण किया जा रहा है भारी संख्या में किसान यहां पर पहुंच रहे हैं। जिनके आधार वेरिफिकेशन करके खाद वितरण की जा रही है अब तक 450 बोरी खाद बिक चुकी है और अभी भी कई किसान लाइन में लगे हुए हैं खाद्य जितने समय तक उपलब्ध रहेगी लगातार वितरण जारी रहेगा। वही खाद लेने आए किसान सन्दीप सिँह, पप्मू सिंह ने बताया कि आलू की बुवाई के लिए उन्हें खाद चाहिए थी कई दिनों से वह चक्कर लगा रहे थे। जैसे ही कल देर शाम उन्हें खाद आने की सूचना मिली सुबह से ही हो साधन सहकारी समिति की लाइन में लग गए। तब जाकर उन्हें खाद मिली, वही लेखपाल विनीत के बातया की अभिलेखों की जांच कर खाद्य नियम से खाद किसानों को दी जा रही है।
सचिव प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि खाद्य पर्याप्त मात्रा में है प्राइवेट दुकानों वालों के बहकावे में ना आए यह लोग केवल अफवाहें फैला रहे हैं। प्रदेश में खाद की कमी है और किसानों को गुमराह कर रहे हैं खाद्य प्राप्त मात्रा में उपलब्ध है किसानों को जागरूक्ष करते हुए नैनो डीएपी नैनो यूरिया के लिए किसानों को जागरूकता किया। किसानों को नैनो डीएपी नैनो यूरिया भी दी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table