दरियाबाद, बाराबंकी- दरियाबाद थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैद्य खनन जोरों पर हो रहा है। ग्रामीणों की मानें तो अवैध खनन की तमाम शिकायत पर भी जिम्मेदारों से ही खनन माफियाओं की मिलीभगत के चलते जहां तमाम शिकायतें सि़फर हैं और खनन कर रहे माफियाओं के हौसले बु
जानकारी के मुताबिक ग्राम जलपापुर थाना दरियाबाद में खनन करने वाले इरफान ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रैक्टर लोडर से मिट्टी भर कर चैकी क्षेत्र दरियाबाद टाउन में मिट्टी 1000 रूपए प्रति ट्रॉली बेची जा रही है जिस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो बताया गया कि हमें जानकारी नहीं है चैकी प्रभारी परमिटध्परमिशन जानते होंगे उनसे जब जानकारी सूत्रों के द्वारा ली गई तो बताया मै शहर की बात बता सकता हूं जबकि चैकी के 10कदम की दूरी शराब ठेका के बगल मिट्टी बेची व गिराई जा रही है। जिम्मेदार आधिकारी अपनी जिम्मेदारी से परहेज कर रहे हैं तो खनन करने वालों के हौंसले बुलन्द होंगे ही एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री जी अवैद्य खनन पर लगाम लगाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं दूसरी तरफ यह दरियाबाद का ये आलाम है।