हरख, बाराबंकी- बकाया बिल वसूलने पहुंची बिजली विभाग की टीम की दादागिरी पर भड़के ग्रामीणों ने बुरी तरह ठुकाई कर दी। जिसके बाद जानकारी अन्य विभागीय कर्मियों व अधिकारियों को होने पर पूरा मामला गर्मा गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट की धाराओं में पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की जानकारी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत उपकेंद्र मोहना के अंतर्गत सदरपुर चैराहे पर कैंप लगाया गया ग्राम पीरपुर में बकाया विद्युत वसूली एवं विद्युत चोरी रोकथाम चलाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं से बकाया बिल की सूचना देने पहुंची बिजली विभाग की टीम में लवकुश यादव,आशीष,राहुल, नीरज, सत्यनाम, नवनीत आदि के बताए अनुसार थाना क्षेत्र कोठी के अंतर्गत ग्राम पीरपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव में बकाएदार उपभोक्ताओं से बिल वसूलने गए थे वहीं पर बिजली विभाग टीम ने विनोद पुत्र प्रेमचंद घर के सामने लगे खंबे से लटके तार को काट दिए जाने पर बिजली विभाग के कर्मियों से नाराज दिनेश पुत्र प्रेमचंद विनोद पुत्र प्रेमचंद, आकाश पुत्र दिनेश ने मिलकर बिजली विभाग के संविदा कर्मियों को पीटा स बिजली विभाग की टीम पर हुए हमले का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसके बाद मामला गर्माया तो विभागीय अधिकारियों के दखल पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिसमें जहां ग्रामीणों संविदा व विभागीय कर्मियों पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते नजर आए तो वहीं विभाग ग्रामीणों की दबंगई व सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत पर अडिग है।