त्रिलोकपुर, बाराबंकी- हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी पक्का तालाब हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उपलक्ष में सोमवार की भक्तो द्वारा कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा पक्का तालाब हनुमान मंदिर त्रिलोकपुर से चलकर बीच बाजार होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए कल्याणी नदी के तट पर पहुंची जहा पर सभी महिलाओं ने अपने अपने कलश में जल भरा और वह से यह कलश यात्रा चलकर पुनः पक्का तालाब हनुमान मंदिर पहुंचकर आचार्य श्री शिवाकांत दिवेदी ने मंत्रों उच्चारण करते कलश की स्थापना कराई इस कलश यात्रा में एक तरफ जहां महिलाएं मंगल गीत गा रही तो नवयुवक वा बच्चे डीजे पे थिरकते दिखाई दे रहे थे कस्बा वासी कलश यात्रा पर अपनी छतों से पुष्प वर्षा कर रहे थे इस मौके पर सुसील शुक्ला, शिवनारायण मौर्य, शिवराम मौर्य, श्याम सुन्दर मौर्य, आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।