सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- विद्युत विभाग ने मरकामऊ में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया, जहां पांच घरों पर विद्युत चोरी पकड़ी तथा दो बड़े बकैदार उपभोक्ता कनेक्शन कटे होने के बावजूद जोड़कर चला रहे थे। विद्युत विभाग ने इन सातों लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। बदोसराय व मरकामऊ में कुल 26 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे तथा बदोसराय कैम्प में 4 लाख 50 हजार रुपये की बकाया वसूली की गई।वही 23 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
सोमवार को कस्बा बदोसराय के पंचायत भवन में विद्युत विभाग के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार यादव एसडीओ अभिषेक मल्ल अवर अभियंता राज मौर्य सहित विद्युत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कैंप में विद्युत बकाया बिल जमा किया गया कैम्प में खासकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए विद्युत अधिशासी अभियंता पहुचे और उपभोक्ताओं की शिकायत सुनकर शिकायतों का निस्तारण भी किया। इस मौके इस मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ अभिषेक मल्ल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी कैंप में मौजूद है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार यादव ने बताया कि बदोसराय में मेगा कैंप लगाया गया जिसमें दो दर्जन से अधिक शिकायत आयी उन शिकायतों का निस्तारण किया गया, तथा विद्युत विभाग की टीम के द्वारा कस्बे के अंदर जांच चेकिंग भी की गई। उपभोक्ताओं से अपना बकाया बिल जमा करने के लिए कहा गया, यह कार्य लगातार क्षेत्र में जारी रहेगा।