www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 9:39 am

Search
Close this search box.

नागमणि सिंह क्लब लखनऊ और आरएसए शिवगढ़ रायबरेली की टीमों ने जीते आज के मुकाबले

बाराबंकी- देवा मेला के हॉकी मैदान में चल रही राज्य स्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना अपना दमखम दिखाया।
पहला मैच गांधी क्लब बाराबंकी और नागमणि सिंह क्लब लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमें एक एक गोल से बराबर रही। इसके बाद इसका निर्णय ट्राई ब्रेकर द्वारा किया गया। जिसमें नागमणि सिंह क्लब लखनऊ 4-3 से विजयी रही। वहीं दूसरा मैच आरएसए शिवगढ़ और डीएचए बाराबंकी के बीच खेला गया। जिसमें आरएसए शिवगढ़ ने 2-0 से फतेह हासिल की। इस टीम में पहला गोल सर्वजीत की तरफ से 40वें मिनट में किया गया और दूसरा गोल प्रियांशु रंजन ने 50वें मिनट में करके मैच अपने पक्ष में कर लिया।
इस अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता के आयोजक, सलाउद्दीन किदवई, मोहम्मद फारुख, राम आशीष वर्मा, मुजीब अहमद, विवेक कुमार, शकील अहमद, अरमान वारसी, निसार अहमद आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table