21/11/2024 10:55 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 10:55 pm

Search
Close this search box.

धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय का सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने किया उद्घाटन, रामबाबू भी रहे उपस्थित

सूरतगंज, बाराबंकी- मनुष्य का जीवन बहुत ही अच्छे कर्म करने पर प्राप्त होता है। यह जीवन जितना हमारे लिए रंगीन है, उतना ही बिना आंखों के अंधकार मय भी है। मनुष्य के लिए आंखें सबसे अनमोल हैं। क्योंकि इनसे ही जीवन सुंदर है। इसलिए इनकी हमेशा देखरेख करें।
यह बात सोमवार की दोपहर सूरतगंज कस्बे में संचालित हुए प्राइवेट अस्पताल दिव्य दृष्ट धर्मार्थ नेत्र हॉस्पिटल के शुभारंभ के मौके पर करनैलगंज के पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह ने कहीं। वहीं किसान मौर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी ने बताया, कि मानव जीवन में आंख महत्वपूर्ण है। बिना आंख के मानव का जीवन अधूरा है। वे दुनियां को नहीं देख पाते हैं। अगर किसी के द्वारा धुंधले आंखों में रोशनी डाल दिया जाता है तो इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। इसलिए यह अस्पताल गरीबों को मुफ्त इलाज भी करेगा। ताकि सभी को सही इलाज मिले। अस्पताल के संचालक डा. संजय सिंह ने बुके देकर स्वागत किया है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह, ब्लाक प्रमुख पति शेखर हयारण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति आशीष सिंह, मोहन सिंह, रणवीर सिंह, डीके शुक्ला, विपिन निगम, डा.केएम पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद का स्वागत अमराईगांव में प्रधान पुत्र कुलभूषण सिंह और रानीगंज में भानु प्रताप सिंह, आशीष कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह और लवी सिंह आदि के साथ ध्रुव सिंह ने किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table