08/12/2024 10:57 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 10:57 am

Search
Close this search box.

छा़त्र-छात्राओं के वन भ्रमण का आरम्भ हुआ कार्यक्रम

मसौली, बाराबंकी- वन प्रभाग में अपने वनों को जानने जाने का अभियान प्रारम्भ किया है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह जनपद के विभिन्न विद्यालयों, कालेजों को बाराबंकी की जैव विविधता के बारे में किसी एक वन क्षेत्र, वेटलैण्ड आदि का भ्रमण कराकर छात्रों को उससे सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इसी क्रम में सोमवार को प्रातः लगभग 6.30 बजे टी०आर०सी० महाविद्यालय, सतरिख के लगभग 50 छात्रध्छात्राओं को बाराबंकी रेंज के अन्तर्गत नियामतपुर वन ब्लाक भ्रमण कराया गया। उक्त भ्रमण का श्री नवीन बनौधा, वन्य जीव प्रेमी द्वारा विशेषज्ञ  के रूप में नेतृत्व किया गया।
विकास खण्ड मसौली के अन्तर्गत नियामतपुर वन ब्लाक की बाराबंकी मुख्यालय से दूरी लगभग 20 कि०मी० है तथा जंगल के अन्दर से सतविसवों ड्रेन गुजरती है, जिससे जंगल की खूबसूरती और बढ़ जाती है। नियामतपुर वन ब्लाक में पाये जाने वाले जीव-जन्तुओं, पक्षियों एवं पेड़ों की प्रजातियों के सम्बन्ध में जानकारी देने व पहचान कराने हेतु  छात्रध्छत्राओं को भ्रमण के दौरान जीव-जन्तुओं, पक्षियों एवं पेड़ों की प्रजातियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उन्हें बताया गया कि जीव-जन्तु, पक्षी एवं पेड-पौधे पारिस्थिकीय संतुलन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बढ़ते प्रदूषण, तापमान, जलवायु परिवर्तन, संसाधनों का अत्यधिक दोहन आदि कारणों से जीव-जन्तुओं, पक्षियों के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। छात्रध्छत्राओं को प्रेरित किया गया कि हम सब मिलकर वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा कर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इस मौके पर  नवीन बनौधा, वन्य जीव प्रेमी, सुभम तिवारी, प्राचार्य, सहायक प्रवक्ता मो० उबेद,  राहुल श्रीवास्तव, सुधीर रावत, अभिषेक कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कान्त गुप्ता,वन दरोगा दीपक, वन रक्षक सतीश कुमार, गोविन्द सहित  सम्बन्धित स्टाफ उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table