www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 9:33 pm

Search
Close this search box.

मिशन शक्ति के तहत डायल 112 की टीम ने टीआरसी लाॅ काॅलेज में छात्र छात्राओं को किया जागरुक

बाराबंकी- उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की पहल के तहत मिशन शक्ति के तहत डायल 112 की टीम द्वारा सोमवार को सतरिख स्थित टीआरसी लाॅ काॅलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक के द्वारा महिलाओं, छात्राओं एवं उपस्थित प्रवक्तागणों को जागरुक किया गया।
कार्यशाला में डायल 112 की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक करते हुए बताया कि 112 डायल कर केवल पुलिस को विवाद, मारपीट आदि के लिए ही सूचित नहीं किया जा सकता। बल्कि पुलिस से मदद प्राप्त करने हेतु आपात स्थिति जैसे दुर्घटना, आग लगना, महिलाओं की सहायता के लिए भी पुलिस को सूचित कर मदद प्राप्त की जा सकती है। यही नहीं यदि कोई जानवर किसी संकट में हो तो भी 112 डायल कर पुलिस से मदद ली जा सकती है। साथ ही यदि कोई गम्भीर घटना घटित हो रही है और सूचना देने वाला अपनी पहचान गुप्त रखना चाहता है तो भी आप पुलिस को 112 डायल कर किसी की मदद कर सकते हैं।
इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता, प्रशासनिक निदेशिका रोली मिश्रा, प्रवक्ता डा. दीपमाला श्रीवास्तव, प्रवक्ता नवीन कुमार सिंह, मोहम्मद अमजद अंसारी, अंकित मिश्रा, डा. मंजय यादव सहित समस्त प्रवक्तागण एवं छात्राओं सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table