त्रिलोकपुर, बाराबंकी- त्रिलोकपुर पक्का तालाब हनुमान मंदिर परिसर में साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ भागवत कथा की शुभारम्भ हुआ।
बताते चलें कि क्षेत्र के पक्का तालाब हनुमान मंदिर पर साप्ताहिक भगवत कथा की की शुरवात हुई कथा के पहले दिन कनौज से पधारे कथा वाचक धर्म भूषण बालमुकुंद द्विवेदी का उनके भक्तो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया कथा वाचक बालमुकुंद जी ने पहले दिन कथा में कहा की भगवत कथा सुनने मनुष्य के जीवन का उद्धार होता है मनुष्य के मन को शांति मिलती है जिस भी क्षेत्र में भगवत कथा चल रही होती है वह क्षेत्र वा आसपास का परिसर समृद्धि वान वह रहने वाले सभी मनुष्यों का उसका फल अवश्य मिलता है भगवत कथा में सभी देवी देवताओं की कई कथाओं का वर्णन किया गया सभी कथाओं से हमे कई प्रकार की जीवन में होने वाली गतिविधियों की सीख मिलती है भगवत कथा बहुत ही प्यारी है सुंदर कथा है पहले दिन की कथा में कथावाचक बालमुकुंद जी ने राजा परीक्षित की कथा सुनाई कथा में कहा की परीक्षित के जीवन के उद्धार के लिए सुखदेव जी ने भगवत कथा सुनाई इस मौके पर कमलेश शुक्ला, शिवनारायण मौर्य, शिवराम मौर्य, सुंदरम मौर्य , शिवकुमार , सुशील शुक्ला, प्रबल नाग, आदि भक्त मौजूद रहे ।।