www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:31 am

Search
Close this search box.

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तीन दर्जन किशोरियों को सशक्त बनने के सिखाए गए गुण

मसौली, बाराबंकी- पंचायत भवन बड़ागांव मे वात्सलय संस्था द्वारा मंगलवार से शुरु हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतो की करीब तीन दर्जन से अधिक किशोरियो को शिक्षा के साथ साथ आत्मनिर्भर बना कर सशक्त बनाने के गुर बताये गये।
प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षक डा0 नीलिमा गुप्ता एव डा0 प्रीति सिंह  ने कहा कि बदलते समय के साथ महिलाओं को भी बदलने की जरूरत है। महिलाओं को अब पुरुषों पर आत्मनिर्भर रहने की जरूरत नहीं है। युवतियों में हुनर का होना बेहद आवश्यक है। यह प्रशिक्षण उन्हें प्रगति की ओर ले जाने में सहायक साबित होगा।  प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि  किशोरियो  को पोषण, स्वास्थ्य जांच, और जीवन कौशल शिक्षा के लिए मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए, खुद में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना भी जरूरी है. इसके साथ ही, भावनात्मक रूप से मजबूत बनना भी बहुत जरूरी है. अपने आस-पास ऐसे लोगों को रखना भी जरूरी है जो आपकी वृद्धि और स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करते हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, समन्वयक महेंद्र कश्यप, कमलेश कुमार सहित नंदनी, निक्की साक्षी द्वारा रोल प्ले के द्वारा जीवन कौशल शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table