21/11/2024 11:12 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 11:12 pm

Search
Close this search box.

तीन दिन बाद  मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग टीम नाकाम बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दहशत

त्रिलोकपुर, बाराबंकी- मसौली थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में तालाब में तीन दिन पहले   ग्रामीणों द्वारा देखा गया था मगरमच्छ जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिछले दो दिनों से रेस्क्यू अभियान चला रही है लेकिन अभी तक मगरमच्छ को पकड़ने में पूरी तरह से टीम नाकाम रही है
मगरमच्छ को पकड़ने के लिए अब वन विभाग ने जेसीबी से तालाब की सफाई करा रही है जेसीबी से तालाब में लगी जल कुंभी को हटाया जा रहा है वन विभाग टीम का कहना है की  इससे मगरमच्छ को पकड़ने में आसानी हो जायेगी वही तीन  दिन हो गए है लेकिन अभी तक मगरमच्छ को नही  पकड़ा जा सका है  जिससे तालाब के पास बने मकानों में रहने वाले लोगो में दहासात का माहौल बना है और लोग बहुत डरे वा सहमे हुए है तालाब के पास बने मकानों में रहने वाले राकेश, राजेश तिवारी, पंकज मिश्रा, रमेश कुमार, रामानंद, दयाराम, केशव राम गौतम ने बताया की तालाब में मगरमच्छ को जबसे देखा गया है। घर के बच्चे बहुत डरे हुए है तीन दिन से अभी तक बच्चे सो नहीं पा रहे है घर से बाहर बच्चो को नही निकलने दिया जा रहा है जिससे वो खेल नही पा रहे है तीन दिन से घर में किसी को नीद नहीं आई है दिन रात कोई घटना होने की शंका बनी रहती है।
इस बाबत में डिप्टी रेंजर अवनीश दिवेदी ने बताया की जिसीबी से जल कुंभी की सफाई कराई गई है अभी तक मगरमच्छ पकड़ा नही जा सका है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table