सूची में नाम डाला जा रहा है आवास अवश्य मिलेगा प्रधान संतोष कुमार चौरसिया
कोठी, बाराबंकी- कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रधानमंत्री आवास के लाभ से वंचित दंपति शुक्रवार करीब दो बजे हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित केसरगंज चैराहा पर पहुंचे और दोनों एकराय होकर सड़क बीच बीच के लेट गए यहां भीड़ एकत्र होने से यातायात बाधित हो गये इसकी सूचना किसी ने पहुंची पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोठी पलिस ने युवक को हिरासत में लेकर शांति भंग में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पूरा मामला
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत के गांव मीरापुर के बक्करपुर गांव निवासी अनुज कश्यप पुत्र भगौती प्रसाद कश्यप, पत्नी सोनिया के साथ शुक्रवार करीब अपराहन 2रू00 बजे बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग स्थित केसरगंज चैराहा आ पहुंचे दोनों आपस में बात करने बाद सड़क के बीचों-बीच लेट गए यहां यातायात बाधित होने सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा बूझकर यहां से हटाया उसके बाद युवक को थाने लाया गया। जहां पर उसके विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के द्वारा़ बताया गया की शराब के नशे में लेटकर यातायात बाधित करने की सूचना पर उपद्रवी युवक विरुद्ध शांति भंग में कार्रवाई हुई है। दंपति की मांग थी कि प्रधान संतोष कुमार चैरसिया के मनमानी के चलते उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा। वही मीरापुर प्रधान संतोष कुमार चैरसिया का कहना है कि नियमों तहत ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। उसका नाम सूची में दिया जा रहा है जैसे ही सरकार द्वारा आवास आवंटित किया जाएगा इसके बाद इनको हरहाल में आवास दिया जाएगा।