www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 9:27 pm

Search
Close this search box.

जमीन-जायदाद के चक्कर में मृतका के देवरों पर मायके वालो ने लगाया हत्या का आरोप -सरकारी सेवारत महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

बाराबंकी- विकास भवन में कार्डिनेटर के पद पर तैनात महिला का शव फंदे से लटकता मिलने पर सूचना पर पहुंची सफदरजंग पुलिस ने महिला के मायके वालों को फोन पर सूचना देकर बुलाया। मायके पर पहुंचे मृतका के भाई सहित अन्य परिजनों ने ससुरालियों पर महिला की हत्या कर लटका  देने का आरोप लगाते हुए महिला के जेठ व देवर सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तहलीर सफदरगंज पुलिस को दिया है। जिसमें महिला के पति की भी करीब एक वर्ष पूर्व इन्हीं लोगों द्वारा हत्याकर बिना पोस्टमार्टम व पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की शिकायत भी दी गई तहरीर में किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकास भवन में कॉडीनेटर के पद पर तैनात माला देवी (50) पत्नी स्व.संजय कुमार वर्मा का शव शुक्रवार सुबह फंदे से लटकते मिलने की जानकारी सफदरगंज पुलिस द्वारा दिए जाने पर मृतका के ठाकुरपुर थाना  बदोसराय निवासी भाई नवल किशोर पुत्र स्व.सत्यनाम के भाई सहित अन्य परिवारी जन जब मायके पर पहुंचे तो मृतका शव घर के दरवाजे पर रखा था और मृतका की जुबान बाहर की ओर निकली हुई थी। नवल किशोर सहित अन्य परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि माला देवी का विवाह करीब 24 वर्ष पूर्व संजय कुमार वर्मा से हुआ था। लेकिन दोनो के कोई औलाद ना होना और करोड़ों की पैतृक सम्पत्ति होना दोनो के जान का दुश्मन साबित हुआ। मायके वालों के बताए अनुसार मृतका व उसके एक वर्ष पूर्व मृतक पति के बताए अनुसार संजय कुमार वर्मा की वरासत उसके बड़े भाई व छोटे भाई व चाचा के परिवार के लोग कीमती जमीन पर गिद्ध दृष्टि होने के चलते होने नहीं दे रहे थे। इसी के चलते एक वर्ष पूर्व संजय कुमार वर्मा पुत्र सरजू प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर भी मृतका ने अपने मायके वालों से हत्या कर आनन फानन बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार की बात बतायी थी। जिसपर सवाल खड़े करने से मृतका देवर व जेठ के आंखों का कांटा बनी हुई। मामले में तहरीर देकर  बहन व एक वर्ष पूर्व हुई बहनोई की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग मृतका के मैके वालों ने की है। जिन्होंने बताया कि आरोपियों का पूला कुनबा मामले को दबाने के प्रयास में साम-दाम सभी प्रयासों में जुटा हुआ है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table