22/11/2024 10:52 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:52 am

Search
Close this search box.

हैदरगढ़ कोतवाल ने चैपाल लगाकर सुरक्षा के प्रति ग्रामीणों को किया सचेत

हैदरगढ़, बाराबंकी- कोतवाली हैदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र के शाहपुर गांव में ग्राम प्रधान रामनिवास त्रिवेदी के दरवाजे पर चैपाल लगाकर अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गई।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि पिछले एक माह के दौरान विभिन्न गांव में ड्रोन कैमरा उड़ने और सुबह के समय चोरी हो जाने की अफवाह फैली हुई है। उन्होंने के कहा कि आज की बदली जिंदगी में अमूमन लोग 11 से 12 बजे के पहले सोते नहीं है। जबकि चोर रात्रि 12 से 4 बजे के दौरान ही जब लोग गहरी नींद में होते हैं । उसी समय घटना को अंजाम देते हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम भी वर्षों की मेहनत से कमाई गई अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय करें। उन्होंने बताया कि लोग मुख्य दरवाजे पर रोशनी और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था करके रखते हैं। परंतु पीछे के रास्ते से आने वाले चोरों के लिए पीछे का हिस्सा असुरक्षित छोड़ देते हैं। जिसके वजह से घटनाएं घट जाती है।
उन्होंने प्रधान से ग्राम सुरक्षा समिति के बारे में जानकारी ली और उसको सक्रिय करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table