www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 8:08 pm

Search
Close this search box.

सोशल मीडिया साइट्स पर एक्सपायरी नैनो यूरिया बेचने का वीडियो हुआ वायरल’

सोसाइटी में उर्वरक घोटाला किसान बोले- चेहरा देखकर दी जा रही खाद, हमें घंटों इंतजार करना पड़ रहा’
बाराबंकी- सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि बाराबंकी के जैदपुर अंतर्गत इसरौली सेठ का बताया जा रहा है। वीडियो में किसानों को एक्सपायरी नैनो यूरिया बिक्री की जा रही है। जब इस वीडियो का सच मीडिया टीम सोसाइटी से जानने के लिए पहुंची। तो वहां एडीओ विजय बहादुर एक्सपायरी नैनो यूरिया को छुपाने के चक्कर में बिक्री केंद्र पर ताला मार कर भागते दिखे।
वही समिति के सचिव दिवाकर वर्मा के पुत्र संतलाल वर्मा जो की मौके पर मौजूद थे उन्होंने बताया की एक्सपायरी सामान सोसाइटी के सभी सदस्यों का अधिकारियों के कहने पर ही किया जा रहा है। आपको जिससे शिकायत करनी है कर दो कृषि अधिकारी की जानकारी में सब कुछ है।
जब इस संबंध में  कृषि अधिकारी से उनके सीयूजी नंबर पर फोन करके बात प्रयास किया गया तो उनका नंबर बंद आया। जैदपुर अंतर्गत इसरौली सेठ में सोसाइटी में उर्वरक वितरण में गंभीर अव्यवस्था सामने आई है। किसानों का कहना है कि सोसाइटी के अध्यक्ष केवल जान-पहचान वाले किसानों को उर्वरक बांट रहे हैं, जिससे कई गांवों के किसान परेशान हैं। इस कारण किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। कुछ किसानों ने ऑन कैमरा आकर अपना दर्द बताया तो वहीं कुछ इस डर में कैमरे पर नहीं आए क्यों कि  उन्हें खाद नहीं मिलेगी।किसानों का आरोप है कि सोसाइटी के सचिव दिवाकर वर्मा अपने जानने वाले किसानों को प्राथमिकता दे रहे हैं। अन्य किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद उर्वरक नहीं मिल रहा।जिला अधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद उचित वितरण नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें हर बार कहा जाता है कि उर्वरक खत्म हो गया है। कुछ किसानों ने यह भी बताया कि सचिव ने उनसे लेकर आधार कार्ड और कागज भी फेंक दिए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table