त्रिलोकपुर, बाराबंकी- प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद में जिला क्षय रोग अधिकारी के सहयोग से अधीक्षक डॉ अविचल भटनागर की निगरानी में स्टाफ नर्स आंचल, रोशा, अलका, जितेन्द्र कुमार के सहयेग से पोषण पोटली का वितरण किया गया।
सीएचसी अधीक्षक ने मरीज को टीवी से बचाव तथा इसके सिम्टम्स के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों से इस अभियान में निश्चय मित्र बनकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र अपने गांव अपने ब्लॉक को अपने शहर को अपने राज्य को टीवी मुक्त बनाएं।
इस मौके पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र वर्मा एवं एलटी प्रशान्त सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
Author: cnindia
Post Views: 2,380