www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:35 am

Search
Close this search box.

विधि विधान से बहनों ने भईया दूज की पूजा कर की भाईयों के दीर्घायु की कामना

सतरिख, बाराबंकी- ग्राम पंचायत तमरसेपुर गांव  में रविवार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व बड़े उत्साह  मनाया गया।
दिनभर बहनों का अपने भाइयो को टीका लगा लंबी उम्र की प्रार्थना करने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। ग्राम पंचायत  तमरसेपुर गांव में भाई दूज की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई। जिनकी बहने  घर पर थी उन्होंने स्नान के बाद घरों में सुंदर चैक तैयार परंपरानुसार पूजा का विधान किया। बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक लगाकर मिठाई खिलाई इसके जवाब में भाइयों ने बहनों के लिए मंगलकामनाएं करते हुए उपहार भेंट किए। जिन भाइयों की बहनें ससुराल में थीं उन्होने वहां जाकर भी इस पर्व को मनाया।
बताते चलें कि भैया दूज का त्योहर भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस दिन सूर्य के पुत्र यम अपनी बहन यमुना से मिलने पहुंचे तोउन्होंने इसी तरह उनका तिलक आदि करके उन्हे विविध पकवान पसोसे। जिसपर जब यम ने बहन यमुना से आशीर्वाद मांगने को कहा तो उन्होंने यही आशीर्वाद मांगा कि जो भी भाई इस दिन निःस्वार्थ भाव से बहन के यहां आएगा और बहन यही सब विधान करेगी तो उसे दीर्घायु प्राप्त होगी। जिसपर यम ने यभीष्ट आशीर्वाद अपनी बहन यमुना को दिया। तभी से यह परंपरा चली आ रही है ऐसी मान्यता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table