www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 3:25 am

Search
Close this search box.

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एवं कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का हुआ आयोजन

मसौली, बाराबंकी- शहर के लखपेड़ाबाग मैरेज हॉल में मंगलवार को कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर एस पी वर्मा व जिला संयोजक मास्टर ओमप्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा सरदार पटेल के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाज के पिछड़ेपन को सामूहिक रूप से मिलकर दूर करने पर विचार मंथन किया। इस दौरान जिला संयोजक कुर्मी स्वाभिमान द्वारा उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। इंजीनियर टी एन सिंह की अध्यक्षता एव जिला सह संयोजक वीरेंद्र कुमार वर्मा के संचालन में कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश कटियार ने समाज के लोगो का आहवान करते हुए कहा कि समाज के नायक देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। वीरेंद्र वर्मा के सम्पादन में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन राष्ट्रीय संयोजक ने किया। तथा समाज के लोगो के साथ साथ पत्र पत्रनिधियो को सम्मानित किया गया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा ने  कहा कि समाज मजबूत बनेगा तो देश मजबूत बनेगा। देश को मजबूत और एकजुट बनाने में योगदान देना ही भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सेवानिवर्त आईएएस नरेंद्र पटेल ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी  हो संवेदनशील हो और सतर्क  हो, विनम्र हो, विकसित हो।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी भूकांत वर्मा, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, सत्यवान सिंह, अरुण प्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, रस्ममनोहर वर्मा, देशराज वर्मा, जयकिशन वर्मा सहित वर्मा समाज के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table