08/12/2024 11:09 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 11:09 am

Search
Close this search box.

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय निगरी में जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

जहांगीराबाद, बाराबंकी- निगरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मिशन शक्ति फेज 05 अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बच्चियों द्वारा संयुक्त अभियोजन निदेशक पुष्पा यादव, सहायक अभियोजन अधिकारी रजनी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अभियोजन अधिकारियों ने छात्राओं को गुड टच, बैड टच के विषय में जागरूक करते हुए महिला व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जारी प्रयास के विषय में बताते हुए तमाम सुरक्षा संबंधी महिला हैल्प लाईन नंबरों की विस्तृत जानकारी देते हुए, कानूनों की बारीकियाँ से भी रूबरू कराया। इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर अभियोजन निदेशक पुष्पा यादव ने किया। वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्वितीय प्रस्तुति कर ताली बजाने को मजबूर कर खूब वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर वार्डन श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती शालिनी सिंह, कामिनी वर्मा, कविता, उत्कर्षा सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table