www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:55 am

Search
Close this search box.

मिशन शक्ति अभियान फेज ४ अंतर्गत कस्तूरबा की छात्राओं को किया गया जागरूक

मसौली, बाराबंकी- नारी सशक्तीकरण व महिला सुरक्षा उद्देश्य को लेकर चलाई जा रही जनकल्याण योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत बुधवार को मसौली पुलिस की महिला सुरक्षा दल द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करपिया मे आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम मे किशोरियो को जागरूक किया।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा ने कार्यक्रम मे उपस्थित छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि स्कूल कॉलेज रास्ते आते जाते समय अगर कोई मनचला शोहदा उनके साथ छेड़छाड़ करता है तो घबराएं नहीं बल्कि यूपी सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं,उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी तथा अपने साथ गलत होने पर चुप ना रहे क्योंकि एक बार की चुप्पी आगे जाकर बड़ा रूप ले लेती है हेड कांस्टेबल करूणेन्द्र पटेल कांस्टेबल सचिन सचान ने छात्राओ को साइबर क्राइम से बचने के भी उपाय बताएं।
महिला सुरक्षा दल की महिला कांस्टेबल राधिका द्विवेदी ने कार्यक्रम मे मौजूद किशोरियो को जागरूक करते वूमेन पावर लाइन के लिए 1090,आपातकालीन सेवा के लिए 112,महिला हेल्पलाइन के लिए 181,चाइल्ड लाइन के लिए 1098,एंबुलेंस सेवा के लिए 108,स्वास्थ्य सेवा के लिए 102,फायर ब्रिगेड के लिए 101 तथा साइबर संबंधी सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। इस मौके पर आवासीय विद्यालय की वार्डन विभा मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table