मसौली, बाराबंकी- मंगलवार की शाम को साधन सहकारी समिति प्यारेपुर सरैया मे डीएपी खाद पहुंचने के बाद भी वितरण न होने के कारण बुधवार को सैकड़ो किसान समिति से मायूस होकर लौट गए। एआरओ कोआपरेटिव ने मशीन सही न होने के कारण खाद न वितरण होने की बात बताई। बताते चले साधन सहकारी समिति प्यारेपुर सरैया मे काफी इंतजार के बाद मंगलवार को डी ए पी खाद पहुंची तो आलू सरसो बुआई की तैयारी मे जुटे किसानो मे खाद मिलने की आस जगी और बुधवार की सुबह से ही किसानों की लम्बी लाइन लग गयी लेकिन शाम तक समिति के सचिव के न आने से किसान बगैर खाद लिए मायुश होकर लौट गये। किराये के सचिव के सहारे संचालित हो रही साधन सहकारी समिति प्यारेपुर सरैया पर काफी समय से किसानों को खाद का इंतजार था जिसका कारण था कि समिति का रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण न होने के कारण देरी से खाद तो पहुंच गयी लेकिन सचिव की हीलाहवाली के चलते किसानो को वापस लौटना पड़ा। ए आर ओ सहकारिता लोकेश त्रिपाठी ने बताया की मशीन खराब होने के कारण आज वितरण नही हो सका।