www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:39 am

Search
Close this search box.

एमएलसी अंगद सिंह ने किया प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ

बाराबंकी- नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी के प्रधानाचार्य ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’’ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अ .सुदन,, के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए भारत सरकार द्वारा नामित डोमेन विशेषज्ञ रामहेत विश्वकर्मा, आशुतोष अवस्थी एवं राजेश वर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को गौरव सिंह, प्रधानाचार्य संस्थान, सिरौलीगौसपुर एवं उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव, तथा हरविन्दर सिंह, कार्य देश कने बुके भेंट कर स्वागत किया, तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एव ंविशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
संस्थान में पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत व्यवसाय-टेलरिंग एवं लोहार के प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसके अन्तर्गत जनपद के इच्छुक अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर, अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं इस योजना में प्रशिक्षण पूर्णोपरान्त प्रमाण पत्र तथा सम्बन्धित व्यवसाय के टूलकिट हेतु रुपये 15000/-का ई-बाउचर तथा प्रशिक्षण अवधि में रुपये 500/-का मानदेय प्रति प्रशिक्षार्थी को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। साथ ही उपरोक्त योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त प्रत्येक प्रमाण पत्र धारक को उनके ऐच्छिक व्यवसाय के प्रारम्भ हेतु बिना किसी गारन्टी के रुपये 300000/-तक 5 प्रतिशत की आसान ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण भी उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिलेश वर्मा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में जनपद के समस्त राजकीय संस्थानों के सभी कार्यदेशकों, अनुदेशकों सहित समस्त कर्मचारियों ने अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table