कांग्रेस समर्थित अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा हैं, भाजपा समर्थित अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहिर है,सपा समर्थित विधायक महराजी देवी है,नगर पंचायत अध्यक्ष अंन्जू कसौधन है, ब्लॉक प्रमुख पद पर मन्जू मौर्य विराजमान है,लेकिन जनता के लिए सोचने के लिए फुर्सत नही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। शासनादेश का उल्लंघन हो रहा है। पटरी पर अबैध कब्जा कर गुमटी रखी है। और तो और पटरी दुकानदार अपनी दुकान सजा रखी है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के फुटपाथ पर अतिक्रमण है। जबकि यातायात बिभाग वाहन चेकिंग के नाम वाहन मालिको को बेहद तंग करती है। जबकि आरटीओ बिभाग को रोड टैक्स जमा करते है। लेकिन आरटीओ बिभाग और लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के अधिकारी और अभियन्ताओ के जरिए सुविधा नही मिल रही है। मुख्य सड़क के किनारे किनारे पटरी पर दुकानदारो के दुकानो के दरवाजे खुले है ।इनके ग्राहक और उपभोक्ताओ की वाहन सडक के परीधि मे अक्सर खडे होते है। ई-रिक्शा की बाढ सी आ गई है। रोज रोज नगर पंचायत अमेठी टैक्सी स्टैंड के लोग बीस बीस रूपए वसूली शहर भर मे करते है। ई-रिक्शा बीच सड़क मार्ग पर थिरकते है। जहा चाहे खडा करते है। जहा चाहे सवारी चढाते है। जहा चाहे सवारी उतरते है। भीड का जाम लगने पर पुलिस लगती है। चौराहे और तिराहे पर होमगार्ड और पीआरडी के जवान डयूटी पर लगते है। होमगार्ड और पीआरडी जवान के ईद गिर्द ठेला खडाकर दुकानदार रोजी चलाते है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी शासनादेश का पालन कैसे करे। जनप्रतिनिध की वोट राजनीति अब शासनादेश का खुलेआम उल्लंघन कर हो रहा है। मुख्य सड़क मार्ग किनारे प्राईबेट टैक्सी स्टैंड लगाता है। जो प्राईबेट टैक्सी राजस्व अभिलेखो मे कही दर्ज नही है। । ग्रामीणो ने शासन प्रशासन से जाम से निजात दिलाने की मांग उठाई।
Author: cnindia
Post Views: 2,460