जैदपुर, बाराबंकी- विद्युत विभाग की मार्निंग रेड में पांच बिजली चोरों पर जेई ने की कार्यवाही सुबह-सुबह बिजली विभाग के लोगों को अपने गांव में देखने से हड़कंप मच गया। कई कनेक्शन चेक कर बकाया वसूली पर भी जोर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आलाधिकारियों के आदेशानुसार जैदपुर विद्युत वितरण केन्द्र द्वारा बिजली की चोरी की रोकथाम व बकाया वसूली के लिये विभागीय टीम गुरुवार को सुबह-सुबह कांबिंग अभियान में रानीगंज अंतरौली व जैदपुर फीडर के 43 कनेक्शन चेक कर पांच बकायादारों के कनेक्शन को काट कर 71000 रूपए राजस्व वसूली की। साथ ही तिलकराम पुत्र भारत सरायं कायस्थान, तुलसी राम पुत्र छेदू, अजपुरा, सरोज पुत्र विश्राम सराय कायस्थान इंद्रेश पुत्र राधेलाल बीबीपुर, ताजुद्दीन पुत्र अब्दुल सत्तार मोहल्ला रईस कटरा जैदपुर को बाईपास कटिया फंसाकर चोरी करते पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही की गयी। जिसे लेकर बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
इस संबंध में एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि लगातार हो रही दिक्कत के चलते अभियान के अंतर्गत चेकिंग बकाया वसूली का कार्य जारी है और आगे भी चलता रहेगा। बकाया वसूली करने के साथ विभाग द्वारा बिजली चोरों पर भी कार्यवाही होती रहेगी,। इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर मिर्जा परवेज हुसैन वकार मेहंदी रिजवी रोहित शुक्ला सहित नरेंद्र सिंह अन्य तमाम कर्मचारी गण उपस्थित रहें।