सिद्धौर, बाराबंकी- शुक्रवार को ग्राम पंचायत न्योछना पंचायत सचिवालय में चैपाल कार्यक्रम का आयोजन नवागत खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। खंड विकास अधिकारीध् उप जिलाधिकारी पूजा गुप्ता ने चैपाल कार्यक्रम में विकास से संबंधित योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, ग्रामीणों द्वारा चैपाल में तीन शिकायत मिली जिसमें दो का निस्तारण किया गया। एक पर कार्यवाही करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिया। उसके बाद गांव आश्रय केंद्र बाम्हौरा लोदी का निरीक्षण किया, ग्राम प्रधान व सचिव को पशुओं के प्रति हरा चारा, भूसा, चोकर आदि पशुओं को खिलाने के भी निर्देश दिया और कहा गौशाला में कोई लापरवाही ना बरती जाए। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया।इस मौके पर लघु सिंचाई अवर अभियंता सोमवीर यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शमीम,ग्राम सचिव जनार्दन चैहान,ग्राम प्रधान संगीता वर्मा,रोजगार सेवक अमित वर्मा,पंचायत मित्र, समूह की महिलाएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही ।