रामसनेहीघाट, बाराबंकी- लखनऊ अयोध्या मार्ग पर राजमार्ग के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन आए दिन नारायण ढ़ाबे के निकट दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। लेकिन जनपद में भ्रष्टाचार की बह रही गंगा में जब जिला मुख्यालय पर ही एक रेस्टोरेंट के सामने मार्ग पर ही तमाम पार्क वाहन जब रास्ता अवरूद्ध कर देते हो तो दूरस्थ स्थानों का हाल स्वतः समझा जा सकती है। जिसके चलते शुक्रवार को एक बाईक सवार जहां ट्रक की चपेट में आकर कालकलवित हो गया। वहीं उसका साथी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अपराह्न करीब 03.30 बजे लखनऊ के आजाद इंस्ट्यूट टेक्नोलॉजी से बीटेक का छात्र एवं अयोध्या के थाना खंडासा के ग्राम ताला ढोड़ी निवासी ऋषभ तिवारी (35 वर्षीय) पुत्र संतोष तिवारी अपने गांव निवासी विपिन तिवारी पुत्र राजकुमार के साथ लखनऊ के लिए बाइक से घर से निकला। लखनऊ अयोध्या एनएच 27 राजमार्ग पर कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत नारायण ढाबा के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार मार दी। जिससे ट्रक की चपेट में आकर ऋषभ व बाईक पर पीछे बैठा विपिन गंभीर रूप से जख्मीं हो मरणासन्न हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स से दोनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। वही विपिन की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि हादसे के बाइक सवार ऋषभ की मौत हो गयी है वही बाइक पर बैठे विपिन गंभीर घायल है दोनो को अस्पताल लाया गया था जहां से विपिन को जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजनों को सूचित करके शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है ट्रक(ट्राला) को कब्जे में ले लिया गया है।