सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- ग्राम पंचायत की भूमि पर लगे आम के पेड़ों को काट डाला गया शिकायत के बाद मौके पर पहुंच कर लेखपाल ने जांच किया है।
सफदरगंज थाने के अंतर्गत ग्राम भैसुरिया में गांव के ही चार लोगों ने मिलकर दो आम के पेड़ बेचकर कटवा दिया यह पेड़ ग्राम पंचायत की भूमि पर लगे हुए थे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी को रुकवा दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गाँव के प्रधान मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि उनके सहन के बगल लाल मोहम्मद, ताज मोहम्मद, यार मोहम्मद व शान मोहम्मद ने मिलकर चकमार्ग व तालाब में लगे दो आम का पेंड बेंच कर कटवा डाला।
शिकायत के बाद मौके पर हल्का लेखपाल दीपक नाथ पांडे ने पहुंचकर जांच किया,,तो दोनों पेड़ ग्राम सभा में पाये। इन पेड़ों के काटने के मामले में पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत सामने आई है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि मामले की शिकायत हल्का लेखपाल एवं सफदरगंज थाने में की गई है। जबकि लेखपाल दीपक नाथ पांडेय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।