रामसनेहीघाट बाराबंकी- प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी के निधन पर शोक की लहर पूरे क्षेत्र के व्यवसायियों सहित आम लोगों में भी दिखाई दी। बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवारिक सदस्यों को सांत्वना दी।
बताते चलें कि भिटरिया चैराहे पर किरना का व्यवसाय करने वाले अयोध्या प्रसाद दिलोंना निवासी का पुत्र प्रवेश चैरसिया का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया हैं जिनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। ज
जानक्री मिलतं ही राजनीतिक लोगों के साथ साथ नामी गिरामी लोगों का तांता लगा रहा।
बाराबंकी। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक की विदाई व नवागंतुक शाखा प्रबंधक का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।नए शाखा प्रबंधक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बैंक ऑफ इंडिया शाखा बारिनबाग के शाखा प्रबंधक अमल जोसेफ का लगभग ढाई वर्ष बाद शाखा से स्थानांतरण हो गया।उनके स्थान लखनऊ से आए बृजेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया। क्षेत्र के गांव अरसंडा, अजईमऊ, बेलखरा, चांदामऊ, दरौली, फत्तापुरकलां, क्यामपुर, नूरपुर, नोहरेपुर, निबहा, तारापुर, औसेरगढ़, पूरेडलई, सींवा, टिकवामऊ, उदईमऊ शाखा के कार्यक्षेत्र में शामिल है। लगभग चालीस हजार खाता धारक शाखा के ग्राहक हैं।
स्थानांतरित होने वाले शाखा प्रबंधक ने विगत ढाई वर्षों में दलालों के नाम से विख्यात इस शाखा को दलालों से न सिर्फ मुक्त कराया बल्कि क्षेत्र के जागरूक, ईमानदार,मेहनत कश लोगों में शाखा के प्रति सरल व सौम्यता का वातावरण स्थापित करते हुए उन्हें बैंक शाखा से जोड़ा।
समाजसेवी व उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवागंतुक शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार व स्थानांतरित शाखा प्रबंधक अमल जोसेफ का फूल-मालाओं से स्वागत कर सभी को मिष्ठान खिलाया।
इस अवसर पर शाखा के सहायक प्रबंधक विकास शुक्ला, शिवम्, प्रशांत, नीतेश ,कमलेश, रमेश के साथ क्षेत्र के उमेश चन्द्र सिंह,राम बहादुर सिंह, मोहम्मद सलाउद्दीन,श्यामू सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।