08/12/2024 12:45 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 12:45 am

Search
Close this search box.

चोरी योजना बनाते दो शातिर गिरफ्तार, दो चोरी की बाईक की बरामद

बाराबंकी- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने चोरी करने की योजना बना रहे 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे का सरिया व एक अदद हथौड़ी बरामद करते हुए जेल रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी करने की योजना बना रहे 02 शातिर अभियुक्तगण राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर आजाद नगर बड़ी मस्जिद के पास मो. निहाल कुरैशी पुत्र अतीक कुरैसी एवं गोरखपुर के थाना शाहपुर के पादरी बाजार जेल रोड निवासी मन्टू गौड़ पुत्र शम्भू आदि दोनो को कुरौली शराब ठेका के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल  यूपी 32 एचसी 5947 व यूपी 32 डीएम 8128, घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे का सरिया व एक अदद हथौड़ी बरामद की गयी। घटना में प्रयुक्त बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1031ध्24 धारा 35(2)ध्313ध्317 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि बरामद दोनों मोटर साइकिलों को जनपद लखनऊ से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में क्रमशः थाना पीजीआई में मु0अ0सं0 753ध्2024 धारा 303(2) बीएनएस व थाना कृष्णानगर में मु0अ0सं0 533ध्2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table