दरियाबाद, बाराबंकी- विकास खंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत सुर्रा में ग्राम प्रधान के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इन दिनों ग्राम पंचायत चकबंध पटाई का कार्य चल रहा है जिसमें तीन दिन से चकबंध निर्माण के नाम पर अनियमता बरती जा रही है।
पिछले तीन दिनों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत चकबंदी पटाई का कार्य चल रहा है जिसमें एन एन एम एम एस पर 27 मजदूर लगाए गए जिसकी मीडिया कर्मी ने पड़ताल की तो मौके पर 6 मजदूर है काम करते हैं दिखाई पड़े वही नवागत बीडीओ मोनिका पाठक को इस मामले की जानकारी तक नहीं है। ग्राम प्रधान रोजाना लगभग 5 हजार रुपए का चूना सरकार को लगा रहा है। लेकिन विकास खंड दरियाबाद में तैनात मनरेगा स्टाफ की आंखों पर जू तक नहीं रेंग रही है। देखना है कि आला अधिकारी ग्राम प्रधान के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं
Author: cnindia
Post Views: 2,374